चाणक्य नीति की बातें सभी विद्यार्थियों को अपनानी चाहिए

नमस्कार दोस्तों ,जैसे जी चाणक्य को नीति शास्त्र का ज्ञाता माना गया है! उन्होंने चंद्रगुप्त को सिखाने के लिए अनेकों सिद्धान्त दिए , जिसमें से विद्यार्थी के लिए भी कुछ बातें बताई हैं| जिन्हें मैं बताने जा रहा हूँ, आइये जानते हैं वो आवश्यक बातें, उससे पहले आप मुझे फॉलो जरूर करें ताकि शिक्षा संबंधित खबरें आपको मिलती रहें|

काक चेष्टा,बको ध्यानम,श्वान निद्रा तथैव च,
श्वल्पाहारी गृह त्यागी विद्यार्थिति पंच लक्षणम|

1- कौए जैसी चेष्टा - जैसे कौआ अपनी रोटी को दूर से ताकता है और मौका मिलते ही ले जाता है| ठीक वैसे आप भी अपने लक्ष्य पर पैनी नज़र रखिये| 
2- बगुले जैसा ध्यान- जैसे बगुला मछली का शिकार करने के लिए जल में इतना शांत खड़ा होकर शिकार को देखता है, की उन्हें पानी हिलने तक का अहसास नहीं हो| फिर एक साथ झपट लेता है| यही विद्यार्थी को करना चाहिए की एकाग्र होकर पढ़ाई करनी चाहिए और लक्ष्य भूलना नहीं चाहिए| 3- कुत्ते की तरह सोना चाहिए- जैसे कुत्ता जरा सी आहत होते ही जाग जाता है, ठीक वैसे आपको भी नींद लेनी चाहिए| ऐसा ना हो कि आप सारा दिन बस सोते रहें| 
4- अल्पाहारी- अपनी भूख से थोड़ा कम खाना ताकि जल्दी नींद नहीं आये| इसलिए अल्पाहार ग्रहण करने को बोला है| 
5- गृहत्यागी- चाणक्य का मानना था कि उच्च शिक्षा के लिए घर से दूर जाकर पढ़ाई करना उचित है! इसका मतलब यह नहीं कि आप बिना वजह के घर से दूर जायेंगे, अगर आपका कहीं अच्छे विद्यालय में दाखिला होता है तो अच्छी बात है| यह थीं 5 प्रमुख बातें जो सभी विद्यार्थियों को अपनानी चाहिए, अगर आपको पसंद आयीं! तो तुरंत लाइक करें, दोस्तों को शेयर जरूर करें और कॉमेंट में अपनी प्रतिक्रिया जरूर लिखें|

Sare Jahan se acha

Comments