12 वीं के बाद क्या करें? What are the Career Options after 12th

 Higher Education


नमस्कार दोस्तों, आपकी 10-12वीं बोर्ड की परीक्षा निकट आ रहीं हैं ऐसे में एक सवाल लगातार आपके मन में चल रहा होगा और घर वाले रिश्तेदार सगे सम्बन्धी सभी पूछ रहे होंगे? - "स्कूल के बाद क्या करने की योजना है?  या फिर स्कूल के बाद किस फील्ड में जाने का इरादा है ? आपके पास कोई ना कोई जवाब होता है, जो आपने पहले से सोचकर रखा होगा अगर आपके पास कोई जवाब नहीं है तो यह ब्लॉग मैं आपके लिए लिखने जा रहा हूँ


 Credit- https://lwvc.org/sites/lwvc.org/files/imagecache/large/images/inline/higher-education.png.jpg

सभी का अपना अपना पसंदीदा क्षेत्र होते हैं, कुछ लोग सैन्य सेवा में जाना चाहते हैं और अधिकतर बच्चे उच्च शिक्षा में दाखिला लेने की तैयारी में होंगे ताकि उसके बाद वो अपनी पसंद के क्षेत्र में जा सकें| आपमें से कुछ ऐसे होंगे जिन्हे अभी तक नहीं पता १२वीं के बाद उनके पास क्या विकल्प हैं और उनके लिए अच्छा क्या होगा| आज मैं  बताने जा रहा हूँ किस सब्जेक्ट से आपको कौन से पाठ्यक्रम में दाखिला लेने का अवसर मिलेगा-
मैं आज के पोस्ट में कॉमर्स, बायोलॉजी, गणित(मैथमेटिक्स) और कला वर्ग के छात्रों की बात करने जा
  रहा हूँ-

सबसे पहले हम शुरुआत करेंगे वाणिज्य(कॉमर्स) से ,

स्कूल के बाद  उच्च शिक्षा(higher Education) के विकल्प-

१- B. COM (बैचलर ऑफ कॉमर्स)
२- CA (चार्टेड अकाउंटेंट)
३- BA (बैचलर ऑफ़ आर्ट)
४- BA-LLB (बैचलर और लॉ)
५- BBA (बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एप्लीकेशन)
६- BCA (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन)

साइंस के छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के पाठ्क्रम-

PCB (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी)-

१- BSC (बायो) बैचलर ऑफ़ साइंस इन बायोलॉजी
२- BCA (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन)
३ - Biotechnology
४ -BA (बैचलर ऑफ़ आर्ट)
५ - BA-LLB (बैचलर और लॉ)
६ - BBA (बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एप्लीकेशन)
७ - BCA (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन)
८- बीएससी इन नर्सिंग
९- MBBS (Bachelor of Medicine, Bachelor of Surgery)
१०- BAMS (Bachelor of Ayurveda, Medicine and Surgery)
११- BDS (Bachelor of Dental Surgery)

PCM (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स) के छात्रों के लिए पाठ्यक्रम-

१- B.SC (मैथ्स) बैचलर ऑफ़ साइंस इन मैथमेटिक्स
२- BCA (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन)
३- B. Tech (बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी)
४ -BA (बैचलर ऑफ़ आर्ट)
५ - BA-LLB (बैचलर और लॉ)
६ - BBA (बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एप्लीकेशन)

आर्ट वाले छात्रों के लिए-

१- बीएससी इन होम साइंस
२- बीएससी इन एग्रीकल्चर
३- BCA (बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन)
४ -BA (बैचलर ऑफ़ आर्ट)
५ - BA-LLB (बैचलर और लॉ)
६ - BBA (बैचलर ऑफ़ बिज़नेस एप्लीकेशन)


कुछ उच्च शिक्षा के ऐसे पाठ्यक्रम जिनमें सभी स्ट्रीम के छात्र दाखिला ले सकते हैं -

१- बीएससी इन फिजिकल एजुकेशन
२- बैचलर इन फैशन डिजाइनिंग
३- लेदर टेक्नोलॉजी
४- BCA
५- BA
६ - LLB
७- BBA 


मैंने यहां सारे पाठ्यक्रम नहीं लिखे हैं जैसा की आपको भी पता होगा, की शिक्षा में इतने अधिक पाठ्यक्रम हैं की सभी को यहां लिख पाना मेरे लिए बहुत मुश्किल काम होगा, अपने अगले ब्लॉग में, मैं आपको बताऊंगा की १२वीं के बाद नौकरी के क्या क्या अवसर हैं| ऐसे ही शिक्षा सम्बन्धी ब्लॉग समय समय पर प्राप्त करने के लिए आप मेरे ब्लॉग को सब्सक्राइब कर लें साथ ही दोस्तों को भी यह शेयर करें|
धन्यवाद|

Comments