UP Board 2018 Exam: जारी हुआ परीक्षा का टाइम टेबल, यहां जानिए कब से शुरू है एक्जाम

 उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद

जैसा क़ी सभी छात्रों को बेसब्री से इंतजार था, आज सभी के हृदय की धड़कने तेज करते हुए,
माध्यमिक शिक्षा परिषद की तरफ से उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा की समय सारिणी आ चुकी है|
CREDIT- https://upmsp.edu.in/images/Logo120x120.png


यूपी बोर्ड की १०वीं की परीक्षा 14 दिन और १२वीं  की 25 दिनों में पूरी होगी| दो पालियों में होने वाली परीक्षा की पहली पाली सुबह 7.30 से 10.45 बजे, जबकि दूसरी पाली दिन 2 से 5.15 बजे तक होगी|
इस बार नियम बहुत सख्त कर दिए गए हैं,
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा पहले ही कह चुके हैं कि बोर्ड परीक्षाएं सीसीटीवी की निगरानी में होगी
साथ ही साथ आधार कार्ड ले जाना अनिवार्य रहेगा अगर कोई छात्र भूलवश आधार नहीं ले जाता है तो उसे परीक्षा में बैठने नहीं दिया जायेगा| इस बार हाई स्कूल में लगभग 67 लाख बच्चे और १२वीं में लगभग 37 लाख बच्चों के बैठने की आशंका है|
परीक्षा की समय सारिणी यहां से डाउनलोड करें|



DOWNLOAD HERE

Comments