पढ़ाई करते समय बुरे ख्याल मन में आते हैं तो अपनायें यह तरीके

 पढ़ाई करते समय बुरे ख्याल मन में आते हैं तो अपनायें यह तरीके फिर आप अच्छे से पढ़ाई में ध्यान लगाएंगे

 नमस्कार दोस्तों, आप सभी किसी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं अथवा बोर्ड परीक्षा की तैयारी में जुटे हैं| तो एक समस्या लगभग काफी छात्रों के साथ होती है की पढ़ते पढ़ते मन बुरी बातों में चला जाता है| ऐसे में आज मैं आपको इसका समाधान बताता हूँ| बहुत बार आप नहीं चाहते मगर आपका ध्यान अचानक से वहाँ चला जाता है और आपकी पूरी पढ़ाई बिगड़ जाती है| ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जिसके बारे में मैं अभी आपको बताने जा रहा हूँ इसलिए पोस्ट को पूरा पढ़ें और मुझे सब्सक्राइब जरूर कर लें ताकि आपको मेरी सारी पोस्ट का ईमेल नोटिफिकेशन मिलता रहे|

1- खुद को अधिक व्यस्त रखें-

 जितना भी हो सके खुद को अधिक से अधिक व्यस्त रखने की कोशिश करें, इससे यह होगा की आपके दिमाग को समय नहीं मिलेगा बुरे ख्यालों में जाने का| आप जैसे पढ़ाई के अलावा खेलकूद के लिए समय दे सकते हैं, अपने घर वालो से बातें कर सकते हैं अथवा कोई ज्ञानवर्धक पुस्तक भी पढ़ सकते हैं| इससे यह होगा की आपका ध्यान वहाँ बुरे विचारों में नहीं उलझेगा| 

2- बुरी संगत से दूर रहें

अगर आपका कोई दोस्त अथवा पड़ौसी आपको गलत बातें बताता है, अथवा उसका चरित्र ठीक नहीं है| तो जितना दूर हो सके उससे उतना दूरी बना लें वरना यह व्यक्ति खुद तो भटका हुआ है ही आपको भी भ्रमित कर देगा| ऐसे व्यक्ति तालाब में पड़ी एक गन्दी मछली की तरह हैं जो अपने साथ साथ पूरे तालाब को गन्दा कर देती है| ऐसे लोग खुद का भविष्य तो खराब करते ही हैं साथ में आपका भी कर देंगे|

3- अश्लील साहित्य अथवा चलचित्र नहीं देखें

जितना हो सके अपने फ़ोन में अश्लील चीजें नहीं खोलें| अगर आपका कोई दोस्त आपको सन्देश में ऐसे चलचित्र भेज रहा है तो तुरंत उसे फ़ोन से मिटा दें और दोस्त को सख्त चेतावनी दें की यह सब मुझे नहीं भेजा करो| कोई कितना भी आपको बोले मगर आप अपने मन में दृढ संकल्प लें की आपको चाहे कुछ भी हो जाये ऐसे अश्लील साहित्य अथवा सिनेमा नहीं देखोगे| फिर क़ुछ दिनों बाद आप खुद पर काबू पा लोगे|


4- धार्मिक अथवा महापुरुषों की जीवनी पढ़ें

आप किसी भी धर्म की पुस्तक पढ़ें, उससे आपको सकारात्मक विचार आयेंगे| और आप किसी महापुरुष जैसे अब्दुल कलाम, स्वामी विवेकानंद जी अथवा अब्राहम लिंकन की जीवनी पढ़ सकते हैं| इससे आपको पढ़ाई में प्रेरणा मिलेगी| आप कोशिश करें की ऐसी पुस्तकें सोने से पहले अथवा तब पढ़ें जब आप बिलकुल अकेले हों क्योकि अक्सर तभी आपके दिमाग में बुरे ख्याल आते हैं| 

यह प्रमुख बातें अगर आप अपनाते हैं तो निश्चित ही आप अपनी भावनाओं पर काबू पा सकेंगे और अगर आपको यह सलाह पसंद आयी तो तुरंत दोस्तों को शेयर कर दें ताकि उनका भी फायदा हो सके और मुझे सब्सक्राइब जरूर करें| अपनी राय कमेंट में मुझे आप बता सकते हैं|

Comments